दीपक विश्वकर्मा ,, 9334153201,,,,,,,,नालंदा जिले के बिंद प्रखंड अंतर्गत अमावां राज महल एक साथ 60 देशों के मेहमान होली मनाने पहुंचे ,जहां उनका राजा साहब के वंशज द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।महल को दुल्हन की तरह सजाया गया। विदेशी मेहमानों ने यहां राधा-कृष्ण की झांकी के साथ फूलों की होली खेली।यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, अफ्रिका, मैक्सिक, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील के उद्योगपति विदेशी मेहमान के रूप में शामिल हुए। मेहमानों के स्वागत के लिए मेला का आयोजन किया गया था। जिसमें भारतीय लजीज व्यंजन मेहमानों को परोसे गए।भरतीय संस्कृति और मेहमान नबाजी देख विदेशी मेहमान भाव विभारे हो गए। राजा हरिहर नारायण प्रसाद सिंह के पौत्र हर्षेन्द्र कुमार और उनकी धर्मपत्नी रीता शाही मेहमानों का द्वार पर स्वागत करते दिखे।अतीत को याद करते हुए राधा साहब के पात्र हरेंद्र कुमार ने बताया कि इंग्लैग के किंग एडवर्ड अमावां महल आ चुके हैं। उस वक्त महल की रौनक व शाान की चर्चा पूरे विश्व में थी । मेहमानों ने बिहारी, भरतीय व्यंजन का स्वाद चखा। बिहार की लिट्टी-चोखा उन्हें खूब भाई। स्टॉल से चूड़ियां लेकर महिला मेहमान उसे हाथों में पहनी।भारतीय संस्कृति से रूबरू कराने के फूलों की होली की व्यवस्था की गई थी। राधा-कृष्ण की झांकी के साथ मेहमानों ने फूलों की होलियां खेली। भक्ति गीत में मेहमान थिरक रहे थे। विदेशी मेहमानों में ज्यादात्तर लोग हिंदू धर्म मानने वाले थे। अतीत से परिचय कराने के लिए तांगा-बैलगाड़ी की भी व्यवस्था थी। जिसे देख लोग आश्चर्य कर रहे थे।महाराज के पौत्र हर्षेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि विदेशी मेहमान वाराणसी भ्रमण को आए थे। उनकी बहन वाईपीओ की सदस्य हैं। उनकी आग्रह पर विदेशी मेहमान अमावां महल पहुंचे। महल को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके जिणोद्धार का काम जोरशोर से शुरू कर दिया गया है। महल को वेलनेस रिसॉर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने एक चौंकाने वाली बात कही यह लोग इतने धनवान हैं कि जितना हिंदुस्तान की जीडीपी है।