दीपक विश्वकर्मा,,, हत्या गोलीबारी समेत अन्य घटनाओं के बीच नालंदा जिले के विभिन्न में होली संपन्न हो गया।* होली की रात परवलपुर थाना इलाके के पिलिच्छ गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक की पहचान स्वर्गीय अरुण सिंह का पुत्र विक्रम कुमार के रूप में हुई है । विक्रम को घर से बुलाकर उसकी गोली मारकर हत्या की गई। विक्रम जेसीबी चालक था ।फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । दीपनगर थाना इलाके के संगत पर गांव में होली खेलने के दौरान छोटू मांझी नामक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गईदरअसल छोटू मांझी होली खेलने के दौरान घर से कोल्ड्रिंक लाने के लिए निकला था उसी दौरान रास्ते में उसकी हत्या की गई ।फिलहाल पुलिस ने आरोपी मंजू मांझी को गिरफ्तार कर लिया । होली को सौहार्द वातावरण में मनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे। दंडाधिकारी के साथ सभी जगह पुलिस बल मौजूद रहे ।सभी थानेदार अपने-अपने थाना क्षेत्र में गश्त लगाते दिखे।बुधवार की प्रात बच्चों में होली का उमंग दिखा। बच्चे मिट्टी की होली खेलते सड़कों पर दिखे।बच्चे लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर मिट्टी लगाकर लुत्फ उठाते रहे। हालांकि कुछ जगहों पर मिट्टी लगाने का लोगों ने विरोध भी किया। इधर हम बात करें रहुई की होली की रात रहुई में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि और मुख्य पार्षद प्रत्याशी प्रतिनिधि के बीच गोलीबारी की वारदात हुई ।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। इस मामले में दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। अब हम बात करेंगे नॉनवेज की प्रातः से ही नॉनवेज की दुकानों में खरीदारों की भीड़ उमड़ी।सबसे ज्यादा भीड़ नईसराय में सौदागर मटन की दुकान में देखने को मिला।जहां खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी। लोग घंटो इंतजार कर नॉनवेज की खरीदारी की। यही आलम चिकन की दुकानों में भी देखने को मिला ।हालांकि मटन चिकन की तुलना में मछली की बिक्री कम हुई। होली में मटन चिकन और फीस का बड़ा कारोबार हुआ। जानकार बताते हैं कि इन तीनों मिलाकर पूरे जिले में करीब एक करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है । अब हम नजर डाले होली की मस्ती पर,शहर में जगह-जगह लोगों ने डीजे की धुन पर होली के गीतों पर नृत्य कर समा बांध दिया ।श्रीराम रिसोर्ट में लोगों ने अपने परिवार के साथ होली मनाई। इसी प्रकार बीती रात नालंदा थाना इलाके में बिहार शरीफ के एसडीओ के चालक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई बताया जाता है कि वह अपनी ड्यूटी को खत्म कर गांव जा रहे थे उसी समय यह हादसा हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *