दीपक विश्वकर्मा ,,,,इंसान के अगर हौसले बुलंद हो तो वह आसमान की ऊंचाइयों को छू सकता है। इसी को सिद्ध कर दिखाया है बिहार शरीफ के खंदक पर की रहने वाली प्रिया रानी ने। कई दुर्गम ऊंची चोटी पर फतह हासिल करने वाली प्रिया रानी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया ।दरअसल लेट्स इंस्पायर बिहार वैसे युवाओं को प्रेरित कर रहा है जो जीवन में कुछ कर गुजरने की तमन्ना रखते हैं ।उन्हें प्रोत्साहित करने का काम इस बैनर तले निरंतर किया जा रहा है।
इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पटना के विद्यापति भवन में आईपीएस अधिकारी विकास वैभव द्वारा प्रिया को गार्गी एप्रिसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया । दरअसल प्रिया रानी ने कई ऊंची चोटियों पर भारत का तिरंगा लहराया है ।
जिसमें केदार कांठा जिसकी ऊंचाई 12500 फीट ,इसके अलावा माउंट फ्रेंडशिप पीक जिसकी ऊंचाई 17000 फीट , हाल ही में माउंट एवरेस्ट बेसकैंप जिसकी ऊंचाई 17600 फीट, माउंट गोकियों री जिसकी ऊंचाई 17580 फीट और काला पत्थर जिसकी ऊंचाई 18373 फीट है ।इन सभी पर प्रिया ने फतह हासिल की है। प्रिया आज न केवल नालंदा बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है।