दीपक विश्वकर्मा,,, नव नालंदा महाविहार के दीक्षांत समारोह में पहुंचे केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी कृष्ण रेड्डी ने नव नालंदा महाविहार डीम्ड यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने के सवाल पर कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने के लिए मैं बात करूंगा।इसके लिए कौन-कौन से नियम है और उसमें कितने मेंबर होने चाहिए उसकी चर्चा होनी चाहिए ।उन्होंने कहा कि डीम्ड यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी में परिणत करने के लिए हजारों स्टूडेंट चाहिए जिसे मैं देख लूंगा।
उन्होंने महाविहार के शिक्षण व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि नव नालंदा महाविहार एक विश्व स्तरीय शिक्षण संस्थान है। जहां मैं किसी भी प्रकार की राजनीति की बातें नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा कि महाविहार के विकास और नालंदा के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
