दीपक विश्वकर्मा ,, नालंदा के गाना रिकॉर्डिंग करवाने वाले कलाकारों के लिए खुशखबरी ।बिहार शरीफ के मेहर पर मां मैहर रिकॉर्डिंग स्टूडियो का उद्घाटन समाज सेवक दानिश मलिक के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर दानिश मलिक ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आज माँ मैहर रिकॉर्डिंग स्टूडियो बिहारशरीफ के लिए एक नया नाम जुड़ा है।अब कलाकारों को पटना जैसे शहर में जाने की आवश्यकता नहीं है।साथी ही स्टूडियो के संचालक एवं सभी कलाकारों से कहा कि अश्लील गाना न गये ताकि समाज में गलत मैसेज ना जा सके। इस मौके पर स्टूडियो के संचालक लालबाबू ने कहा कि हमारा यह प्रयास शुरू से रहा है कि कलाकारों को गाने के साथ कुछ नया सिखाने का मौका मिले।
उन्होंने कहा यह स्टूडियो खुलने से गायकी के शौक रखने वाले लोगों को अब अपना गाना रिकॉर्डिंग करवाने के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा और ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा। मौके पर कंपनी के डिजिटल हेड राजू रियान , कंपनी के मिक्सिंग कार्यकर्ता राहुल सिंह और सहयोगी के तौर पर यह ए आर अभिषेक सिंह, बिट्टू कुमार, अमित कुमार,एक्टर राजू राज, सिंगल काजल कृष्णा, दीपक कुमार, श्याम देहाती,सिंगर राजू प्रेमी के साथ कई लोग मौजूद थे।
