दीपक विश्वकर्मा,, एनएमसीएच पटना के डॉ संजय कुमार का सुराग नहीं मिलने के विरोध में आइए में द्वारा पूरे प्रदेश के डॉक्टरों से आज काला बैच लगाकर विरोध प्रकट करने और कल 12 मार्च को पटना में विरोध मार्च निकालने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी बिहार प्रदेश आईएमए के अध्यक्ष डॉ श्याम नारायण प्रसाद ने दी। उन्होंने कहा कि नालंदा मेडिकल कॉलेज पटना के प्राध्यापक एवं फार्मोकोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार 1 मार्च की संध्या संदेहास्पद रूप से लापता हो गए हैं। जिनका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। 9 दिन बीत जाने के कारण उनके परिवार और उनकी पत्नी काफी अधीर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर का सुराग नहीं मिलने के कारण आईएमए बिहार की कोर कमेटी द्वारा यह निर्णय लिया गया कि 11 मार्च यानी आज सभी डॉक्टर अपने कार्यस्थल पर ब्लैक बैच लगाकर अपना रोष और विरोध प्रकट करेंगे। साथ ही साथ डॉक्टर संजय कुमार के सकुशल बरामदगी के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन समर्पित करेंगे। बिहार राज्य शाखा द्वारा 12 मार्च को 11:00 बजे दिन में पटना आईएमए भवन से जेपी गोलंबर तक पैदल मार्च निकालकर इसका विरोध जताया जाएगा। उन्होंने चिकित्सकों के अन्य संगठनों से अनुरोध किया है कि वे इस मार्च में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी एकजुटता का परिचय दें।