दीपक विश्वकर्मा,, नालंदा के एक बैंक प्रबंधक से व्हाट्सएप पर पिस्तौल दिखाकर 20 लख रुपए रंगदारी मांगने वाले शातिर को लहेरी थाना पुलिस ने पटना से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
जिसकी पहचान पटना जिले के
खगौल थाना क्षेत्र के छोटी बदलपुरा
गांव निवासी जीनू चौधरी का पुत्र
अविनाश कुमार उर्फ अभिषेक कुमार
उर्फ छोटू के रूप में की गई है।
पुलिस ने उसके पास से घटना में
इस्तेमाल किए जाने वाला मोबाइल फोन भी जप्त किया है। उक्त बातों की
जानकारी सदर एसडीपीओ नुरुल
हक ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान
दी। डीएसपी ने बताया कि 26
अक्टूबर 2023 को अरुण कुमार
द्वारा लहेरी थाने में इस बात की
लिखित जानकारी दी गई। उनके
द्वारा बताया गया कि अज्ञात अपराधी
उनसे से बीस लाख की रंगदारी की मांग कर रहा है यही नहीं व्हाट्सएप के जरिए उसने पिस्तौल दिखाकर भयभीत करने की कोशिश की। उसके बाद नालंदा एसपी अशोक मिश्रा के निर्देश पर लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई, इस उद्वेदन में सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि जिस भी सिम से वह रंगदारी की मांग करता था उसे तोड़कर फेंक देता था ।बावजूद इसके तकनीकी अनुसंधान के कारण वह बच नहीं सका और उसे पटना से दबोच लिया गया। उन्होंने
बताया कि वह पूर्व में शराब के कांड
में दो बार क्रमशः मनेर एवं खगौल
थाना से जेल जा चुका है। अपने बयान में उसने
बताया गया की मंनेर थाना
में शराब सहित ट्रक सहित शराब पकड़ाने के
कारण वह 10 लख रुपए के कर्ज में डूब गया था। इसी कर्ज की भरपाई
को लेकर वह 20 लाख की रंगदारी
मांग रहा था। डीएसपी ने बताया
कि गिरफ्तार अभियुक्त का
आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है ।अभियुक्त बैंक मैनेजर को पूर्व से
जानता था। वह जानता था कि बैंक
प्रबंधक काफी संभ्रांत परिवार से हैं
एवं रंगदारी का रुपया आसानी से
वह उसे दे देंगे।
टीम में लहेरी थानाध्यक्ष दीपक
कुमार के अलावा लहेरी के पुलिस
अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार तातमा,
पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश
कुमार पंडित सहित डीआईयू की
टीम शामिल थी।
कर्मियों के द्वारा फोन पर रंगदारी के
रूप में 20 लख रुपए की मांग की
जा रही है। रुपया नहीं देने पर
परिवार सहित अंजाम भुगतने की
धामकी दी गई है। अपराध कर्मियों
द्वारा उनके मोबाइल पर उनके गाड़ी
का नंबर और पिस्तौल का फोटो भी व्हाट्सएप कर धमकाने का प्रयास
किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *