दीपक विश्वकर्मा (9334153201 ) सोमवार को भारी गहमागहमी के बीच गिरियक जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी के रूप में रेणु सिन्हा ने राजगीर अनुमंडल पदाधिकारी अनीता सिन्हा को अपने नामांकन का पर्चा सौंपा । अपने समर्थकों के साथ रेणु सिन्हा अनुमंडल कार्यालय पहुंची जहां पर्चा दाखिल करने के बाद उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया ।
इस मौके पर रेणु सिन्हा ने कहा कि हमारी सबसे पहली प्राथमिकता होगी शिक्षा और रोजगार के साथ साथ क्षेत्र का विकास करना । इस अवसर पर रेणु सिन्हा के पति रंजीत कुमार का भी लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया । इस मौके पर पूर्व प्रमुख सुनील कुमार ,दुर्गापुर पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार, पुरैनी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार, दुर्गापुर पंचायत के मुखिया राकेश कुमार, घोषरावां पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार ,रैतर पैक्स अध्यक्ष रामानंद सागर ,पूर्व पैक्स अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद ,पुरैनी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अशोक पांडे ,तरोखर के सामाजिक कार्यकर्ता बबलू कुशवाहा के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।