दीपक विश्वकर्मा ,,सीता शरण मेमोरियल स्कूल भतहर में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गया । समापन के पूर्व विद्यालय के निदेशक डॉ संजय कुमार ,कैरियर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य इंजीनियर संदीप कुमार और उप प्राचार्य अनुप्रिया भारती के द्वारा दीप प्रज्वलित कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें दोनों विद्यालय के प्रथम से दशम वर्ग के बच्चों के द्वारा दौड़ रस्साकशी, चम्मच, गोली दौड़ ,म्यूजिक चेयर, कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, ऊंची कूद समेत कई खेल का आयोजन किया गया । इस अवसर पर निदेशक डॉ संजय कुमार ने कहा कि पठन-पाठन के साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल के प्रति जागरूक होना जरूरी है ।

जिससे बच्चे उत्साहित होकर खेलते हैं वह तनावमुक्त होकर पढ़ाई के ऊपर ध्यान केंद्रित करते हैं। करियर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य इंजीनियर संदीप कुमार उप प्राचार्य अनुप्रिया भारती ने कहा कि छात्र-छात्राओं तथा युवाओं को प्रतिदिन किसी न किसी खेल को अवश्य खेलना चाहिए । जिससे बच्चे और युवा स्वस्थ रहेंगे तभी एक सशक्त देश का निर्माण संभव है ।समापन के मौके पर प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र मॉडल और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया । इस मौके पर निदेशक डॉ संजय कुमार, प्राचार्य संजय कुमार, कैरियर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य इंजीनियर संदीप कुमार ,उप प्राचार्य अनुप्रिया भारती, खेल शिक्षक मनीष कुमार सक्सेना, मोनू कुमार, पंकज कुमार, अर्पणा कुमारी ने सफल प्रतिभागियों तो आपने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
